कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को पराजित कर पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए। 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता पुरानी पार्टी का अध्यक्ष का चुना गया है।
कांग्रेस पार्टी को मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में नया अध्यक्ष मिल गया है। अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ही सहयोगी शशि थरूर को 6825 वोटों के अंतर से मात देते हुए जीत हासिल की है। कांग्रेस पार्टी को नया अध्यक्ष मिलने के साथ ही विरोधी पार्टियों के नेताओं की ओर से दावा किया जा रहा है कि परिणाम तो पहले से तय था और मल्लिकार्जुन खड़गे को ही गद्दी मिलनी थी। ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी पर भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या सच में सब कुछ पहले से फिक्स था? इस बात को तब और बल मिल गया जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए अध्यक्ष के नाम के ऐलान से पहले ही मल्लिकार्जुन खड़गे का जिक्र कर दिया।